ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

02 घंटे के अन्दर हत्या के कांड में शामिल 07 अभियुक्त गिरफ्तार- टेकारी एसडीपीओ .



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-22/03/2025 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि जब ये सड़क किनारे आग जला कर गेहुँ का बाल मुंज रहे थे, इसी दौरान रमेश मिस्त्री अपने सहयोगियों के साथ आकर मुंजा हुआ गेहुँ माँगने लगे। इन्कार पर उनलोगों के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया जाने लगा। बीच-बचाव करने इनके फुफा आए तो उनलोगों के द्वारा इनके फुफा को लाठी-डंडा से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। ईलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में कोंच थाना कांड संख्या-205/25, दिनांक-22/03/2025, धारा-126 (2)/115(2)/103(1)/352/3(5) बी०एन०एस० 3 (i) (r) (s) (t)/3(2)(v) Sc/st Act. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें काँच थानाध्यक्ष, कोंच थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारीकर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया।उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर प्राथमिकी दर्ज होने के 02 घंटे अन्दर इस कांड में संलिप्त सात प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता ।

रमेश मिस्त्री, पि० कपिल मिस्त्री, सा० मिठापुर थाना कोंच, जिला गया, अभिषेक शर्मा, पि० राजु शर्मा, सा० सोहराय, थाना सकुराबाद, जिला जहानाबाद,शिव कुमार,पि० राजेन्द्र मिस्त्री, सा० झिकटिया, थाना बंधया, जिला औरंगाबाद, धनंजय शर्मा,पि० सिद्धेश्वर शर्मा, सा० आकोपुर थाना रामपुर चौरम,जिला अरवल,

कपिल मिस्त्री, पि० स्व० रामचन्द्र मिस्त्री, सा० मिठापुर, थाना कोंच, राजेश शर्मा,पि० स्व० ब्रहमदेव मिस्त्री, सा० तेतारपुर, थाना पंचानपुर, दोनों जिला गया,पंकज कुमार, पि० बलिराम मिस्त्री, सा० हरिगंवा, थाना उपहारा, जिला औरंगाबाद।










Post a Comment

Previous Post Next Post