संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक 22/3/2025 को रेल जिला पटना अन्तर्गत रेल परिक्षेत्र के प्लेटफार्म, रेलवे परिसर में अपराधिक तत्वों पर निगरानी एवं विधि-व्यवस्था संधारण के क्रम में समय करीब 20:30 बजे आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-02 पर गाड़ी सं०-12435 गरीब रथ एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो देखा गया कि स्वचलित सीढ़ी के पास एक व्यक्ति पुलिस बल को आते देख तेजी से पीछे की तरफ जाने लगा। पुलिस बल को को संदेह होने पर रूकने का आवाज दिया गया परन्तु वह व्यक्ति तेजी से ट्रेन में चढ़कर दूसरे साईड कूदकर ट्रैक पार कर भागने लगा। प्लेटफॉर्म डियुटी में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को प्लेटफॉर्म सं0-01 से पकड़ लिया गया। पुलिस बल को देखकर भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम अविनाश कुमार यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पिता सुचितानन्द यादव, सा०-बगही वार्ड नं0-03, थाना- बिहिया, जिला-आरा (भोजपुर) बताया गया। विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के पैंट के पॉकेट से 04 (चार) स्क्रीनटच मोबाईल चालू अवस्था में बरामद किया गया।इस संबंध में रेल थाना आरा कांड सं0-40/25 दिनांक-21/03/2025 धारा 317 (5) BNS दर्ज
कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-------
01. अविनाश कुमार यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पिता सुचितानन्द यादव, सा०-बगही वार्ड नं0-03, थाना- बिहिया, जिला-आरा (भोजपुर)
बरामद सामान।
04 स्क्रीन टच मोबाईल कुल अनुमानित राशि लगभग-60,000/- रूपये)
टीम का नाम।
01. स०अ०नि० रविन्द्र कुमार गुप्ता, रेल थाना आरा।
02. पी०टी०सी०/269 शैलेश कुमार, रेल थाना आरा।
03. गृ०२०/103038 पीताम्बर कुमार, रेल थाना आरा।
