थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-कलवारी थाना क्षेत्र के गंगऊपुर गांव मे शनिवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से तेरह झोपड़ी जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
सबसे पहले आग गांव के चन्द्रशेखर के घर से लगी। उस समय चन्द्रशेखर के घर के सभी लोग रामजानकी मार्ग स्थित लकड़ी की टंकी में रखी दूकान के पास बैठे थे। आग की लपट देख परिवार के लोग घर की तरह भागे इतने में अचानक उठी आग की लपट से घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। जिससे आग ने विकराल रुप ले लिया और लोगों के देखते ही देखते सूरज, परशुराम, रामकुमार, राजेश, अनीता, गोविंद, गंगाराम, फूलादेवी, हरिश्चन्द्र, गोपाल, राजेन्द्र, झिन्नन की झोपड़ी कोआग ने अपने आगोश मे ले लिया। आग से सबसे अधिक नुकसान चन्द्रशेखर और सूरज का हुआ उक्त दोनों लोगों के घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। शेष लोगों की भी फूस की झोपड़ी जल गई।
