ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शहीद भगत सिंह स्मृति समारोह आज.





महराजगंज-घुघली विकास खंड के शहीद ग्राम विशुनपुर गबडुवा में शहीद स्थल प्रांगण में फिरंगियों को अपने बहादुरी व अदम्य साहस से लोहे के चने चबाने के लिए मजबूर कर देने वाले  महान क्रांतिकारी शहीदे आजम भगतसिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च की पावन स्मृति में आज दिन रविवार को सुबह 11 बजे से शहीद भगत सिंह स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है।इसमें "भगतसिंह का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान'' विषय पर गोष्ठी , बातचीत व कवि सम्मेलन तथा  राष्ट्रीय भावनाओं पर आधारित बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान संध्या देवी, संरक्षक ज्वाला चौधरी,संयोजक मनोज चौधरी तथा प्रख्यात कवि व जिला अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट  सन्तोष लाल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी है ।

          प्रभारी महराजगंज

             कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post