संपादक डॉ मदन मोहन की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गया पुलिस द्वारा जिला में टॉप-10 अपराधकर्मियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापामरी अभियान चलाया जा रहा है। जिले में टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल 50,000/-रू० का कुख्यात अपराधी कारू राजवंशी की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी, के नेतृत्व में, अतरी थानाध्यक्ष, अतरी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं एस०टी०एफ०, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त कुख्यात अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा तकनीकी सूचना संकलित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। साथ ही उक्त अपराधकर्मी कारू राजवंशी के उपर 50,000/- रू0 का ईनाम की घोषणा भी कराई गई थी।
इसी क्रम में उक्त गठित विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जिला के टॉप-10 अपराधकर्मियों में शुमार 50,000/-रू० का ईनामी अपराधकर्मी कारू राजवंशी जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी गेहलौर थानान्तर्गत ग्राम गेहूनी आया हुआ है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम के द्वारा गेहलौर थानान्तर्गत ग्राम गेहूनी पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, पकड़ाए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कारू राजवंशी, पि० स्व० नन्हक राजवंशी, सा० गेहूनी, थाना अतरी जिला गया बताया। तत्पश्चात उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर अतरी थाना लाया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक-10/08/2020 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया कि जमीनी विवाद को लेकर कारू राजवंशी अपने सहयोगियो के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर उनलोगो के द्वारा लाठी डंडे एवं लोहे के रड से मारपीट कर इनके पिता को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। जिस संबंध में अतरी थाना कांड संख्या-272/20, दिनांक-10/08/2020, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था, अनुसंधान के क्रम में पकड़ाए अपराधी कारू राजवंशी की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। साथ ही कारू राजवंशी के विरूद्ध कुर्की जप्ती की कार्रवाई भी कि गई थी। पकड़ाए अपराधकर्मी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
अन्र्तजिला चोर गिरफ्तार।
ATHNEWS11 GROUP -वरीय पुलिस अधक्षोक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा गृहभेदन चोरी एवं चैन छीनतई करने वाले अपराधकर्मियों गिरोह की धड़पकड़ हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक-01/03/2025 को इमामगंज थाना को सूचना मिली कि कुछ लोगो के द्वारा इमामगंज बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी कि जा रही है।प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए इमामगंज थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ तत्क्षण इमामगंज बाजार पहुँचकर स्थानिय लोगो कि मदद से एक व्यक्ति को 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल, 01 कटर मशीन, 02 पेचकस एवं 02 लोहे के एन्गल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं अन्य लोग भागने में सफल रहे।पकड़ाये व्यक्त्ति का नामपता पुछने पर अपना नाम व पता सन्नी कुमार,पि० कारू केवट, सा०+थाना टेहटा, जिला जहानाबाद बताया।
इस संबंध में इमामगंज थाना कांड संख्या-69/25, दिनांक-01/03/2025, धारा-303(2)/36/112/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस गिरोह के अन्य सदस्यो कि गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें इमामगंज थानाध्यक्ष, इमामगंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनिकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।
इसी क्रम में उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनिकी अनुसंधान कर इस गिरोह के मुख्य साजिशकर्ता खेसारी खान उर्फ बाबर को विष्णुपद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाए दोनों अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताए कि इससे पहले भी इन लोगो के द्वारा चोरी एवं गृहभेदन की कई घटनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा चुका है।अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।सन्नी कुमार,पि० कारू केवट, सा० थाना टेहटा, जिला जहानाबाद।खेसारी खान उर्फ बाबर, पि० कमरूद्दीन खॉ, सा० गेवाल बिगहा मुस्लिम टोला, थाना रामपुर जिला गया
समान बरामद।
मोटरसाईकिल-01
मोबाईल-01
कटर मशीन-01
पेचकस-02
लोहे का एन्गल-02
सन्नी कुमार का अपराधिक इतिहास।
इमामगंज थाना कांड सं0-53/23, दिनांक 28/02/2023, धारा-461/379 भा०द०वि०।इमामगंज थाना कांड सं0-314/24, दिनांक 27/11/2024, धारा-334 (1) बी०एन०एस० ।टनकुप्पा थाना कांड सं0-177/24, दिनांक 27/10/2024, धारा-334 (1)/303(2)/3(5) बी०एन०एस०।वजीरगंज थाना कांड सं0-899/24, दिनांक 02/12/2024, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस०।हिसुआ थाना कांड सं0-30/25, दिनांक 17/01/2025, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० । इमामगंज थाना कांड सं0-19/25, दिनांक 25/01/2025, धारा-331 (4)/305 बी०एन०एस० । पकड़ी वर्मा थाना कांड सं0-36/25, दिनांक 25/01/2025, धारा-331 (4)/305 बी०एन०एस० ।विष्णुपद थाना कांड सं0-32/25, दिनांक 01/02/2025, धारा-334 (1)/303(2)/3 (5) बी०एन०एस० । गुरुआ थाना कांड सं0-59/25, दिनांक 12/02/2025, धारा-303(2)/334 (1) बी०एन०एस० बाँकेबाजार थाना कांड सं0-27/25, दिनांक 18/02/2025, धारा-305/334 (1) बी०एन०एस०।टेहटा थाना कांड सं0-128/25, दिनांक 22/02/2025, धारा-305 (बी) बी०एन०एस०।टेहटा थाना कांड सं0-133/25, दिनांक 26/02/2025, धारा-303(2)बी०एन०एस०। हंटरगंज थाना कांड सं0-39/25, दिनांक 28/02/2025, धारा-303(2)/62/324(4) बी०एन०एस०।इमामगंज थाना कांड सं0-69/25. दिनांक 01/03/2025, धारा-303(2)/62/112/324(4) बी०एन०एस० ।
