ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पुल की रेलिंग टूटने से खतरे में राहगीरों की जान, विभाग अनजान.




महराजगंज- शिकारपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कोदइला के पास बड़ी  नहर नारायणी शाखा एक बिकराल रूप से बहती रहती है ।जिसमे कोदइला ग्राम वासियों के लिए अपनी खेती करने के लिया एक पतला क्रासिंग पुल का बहुत पुराना निर्माण किया हुआ है।नहर नारायणी राजवाहा पर बने पुल की रेलिंग टूट कर गिर गई है। जिससे यहां पर हादसे का डर बना रहता है।  गांवों के हजारो  ग्रामीणों  प्रतिदिन इसी मार्ग से अपने खेती का कार्य करते हैं।

पुल से गुजरते समय कभी भी वाहन, बाइक सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। रात के अंधेरे में या सामने आ जाने पर साइकिल बाइक सवार नहर में गिर सकते हैं। प्रतिदिन समस्त ग्रामवासी उक्त मार्ग से अपनी खेती किसानी के निमित्त आया जाया करते  है।  पुल के पास सड़क पर हल्का मोड़ भी है ऐसे में सामने से आ रहे वाहन न दिखे तो गाड़ी से बचने के लिए राहगीर नहर में गिर सकते है।

टूटी नहर के पुल की रेलिंग  विभाग राहगीरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम या संकेतक भी नही लगाया है। ऐसे में कभी भी यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।इस मौके पर ग्रामीण श्यामसुंदर गौड़, दुर्गेश मणि , सलीम खान , तबारक हुसैन,मुबारक हुसेन,कैलाश ,समीम,आदि तमाम ग्रामीण प्रशासन से रेलिंग बनवाने की मांग कर रहे हैं।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस दिन कोई हादसा हुआ तो हम ग्रामीण सड़क जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे।

            प्रभारी महाराजगंज 

                कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post