ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सासाराम में सीएम नीतीश कुमार द्वारा किए गए 935 करोड़ से अधिक राशि की घोषणाओं को मिली स्वीकृति।



संजय तिवारी की कलम से। 


सासाराम (रोहतास)- रोहतास जिला में अपनी प्रगति-यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की घोषणाएँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की, उसको लेकर जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने एक संवाददाता-सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण किया जाना है जिसकी लागत 66.89 करोड़ रूपये है। इसी तरह संझौली प्रखंड के बाजीतपुर में काव नदी पर पुल का निर्माण किया जाना है, जिसकी लागत कुल 7.11 करोड़ रूपये है। जबकि कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ की चौड़ीकरण हेतु 147.00 करोड़, करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ के चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार हेतु 41.32 करोड़, बराँव-जहानाबाद पथ के जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण के लिए 56.49 करोड़, इंद्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट के निर्माण हेतु 27.53 करोड़, डेहरी में औद्योगिक विकास हेतु 6.4595 करोड़, कोचस में पुराने बस पड़ाव की जगह नये बस पड़ाव के निर्माण के लिए 3.3099 करोड़, पुरानी जीटी रोड से बबुरा मुख्य नहर पथ के जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण के लिए 09.01 करोड़, नोखा-नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 26.77 करोड़, डेहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ, आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरा तालाब पथ की चौड़ीकरण एवं डेहरी ऑन-सोन अंतर्गत अकोढ़ीगोला बाईपास पथ निर्माण के लिए 265.95 करोड़, करगहर, डिहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नवहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर तथा चेनारी प्रखंडों में नये प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय भवन तथा काराकाट एवं तिलौथू में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-परिसर के निर्माण हेतु 217.21 करोड़, डिहरी - बिक्रमगंज - दिनारा पथ के दिनारा बाजार भाग तथा नटवार भाग बाजार में नाला का निर्माण के लिए 5.99.करोड़ तथा कोचस में आरा-मोहनिया पथ पर बाईपास के निर्माण हेतु 54.09 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने बताया की कुल चौदह योजनाओं में  935.1294 करोड़ राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा की इन योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिए जिला प्रशासन इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इससे जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और रोजगार की संभावनाएँ बढेंगी। जिले के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी कम दूरी तय करनी पड़ेगी, क्योंकि योजनाओं में शामिल सड़कें स्टेट हाइवे तथा नेशनल हाइवे से भी जुड़ेंगी। संवाददाता-सम्मेलन में जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा तथा डीपीआरओ आशीष रंजन भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post