ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ में नारी शिक्षा और स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।



ATHNEWS 11- सोशल रिसर्च फाउंडेशन कानपुर के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब से अध्यक्ष श्रीमती नीता अग्निहोत्री रही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सर्वजन हिताय  संरक्षण समिति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीना त्रिपाठी तथा डॉक्टर सुरभि गुप्ता रिटायर्ड विभाग अध्यक्ष एच ये ऐल रहीं। कार्यक्रम में कानपुर, लखनऊ, कन्नौज, बलरामपुर से प्रोफेसर, डाक्टर, समाजसेवी लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।डा निरुपमा मिश्रा डायरेक्टर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ को नारी सम्मान के अतिरिक्त इनर व्हील समाज सेवी संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नीता अग्निहोत्री ने भी सम्मानित किया। विभिन्न जिलों से आए लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

        कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री राजीव मिश्रा ने किया।सेमिनार " नारी शिक्षा और स्वास्थ्य" विषय पर बोलते हुए अतिथियों ने अपने वक्तव्य दिए। तो रीना त्रिपाठी ने विश्व मोटापा दिवस के अवसर पर फास्ट फूड कल्चर पर रोक और बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बच्चों को इससे दूर रखना को कहा। राजेश्वरी हेल्थ क्लिनिक के संस्थापक डा. निरुपमा मिश्रा ने समाज में बढ़ते मोटापे और इससे होने वाली बीमारियों और उनसे बचने के उपाय भी बताए बेटियां स्वस्थ रहेंगी तभी देश का विकास होगा एडोलिसेंस एजुकेशन पर उन्होंने ज्ञानवर्धक जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दी। इस अवसर पर राजेश्वरी हेल्थ केयर लखनऊ के सौजन्य से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सोशल रिसर्च फाउंडेशन कानपुर के सचिव राजीव मिश्रा, उनकी सहयोगी भावना निगम, तेजस्वी मिश्रा, प्रथमेश दीक्षित,गीता वर्मा, रेनू त्रिपाठी अंशु श्रीवास्तव समेत सम्पूर्ण अस्पताल का स्टाफ वह उपस्थित लोगों ने प्रतिभाग़ किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post