संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-आज दिनांक 11/3/2024 को थानाध्यक्ष बाराचट्टी थाना के द्वारा प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल को संरक्षित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 के द्वारा थानाध्यक्ष बाराचट्टी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया। साथ ही डॉग स्क्वाड, एफ०एस०एल० एवं तकनीकी टीम की टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है।
उक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन कर लगातार छापामारी की जा रही है। शीघ्र ही इस मामले का सफल उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस संबंध में बाराचट्टी थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।