गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को करीब 4.45 बजे ग्राम- सुंडीपुर के निवासी लालो देवी उम्र 55 वर्ष, पति-रामदास चौधरी के राशन दुकान में सिगरेट मांगने के नाम पर उत्पन्न हुए विवाद के कारण 1.संदीप चंद्रवंशी,पिता-मनोज चंद्रवंशी,ग्राम- पंसा 2. अमन विश्वकर्मा, पिता- जितेंद्र विश्वकर्मा, ग्राम-अधौरा, दोनों थाना-हैदर नगर, जिला-पलामू एवं एक अन्य अज्ञात के द्वारा लालो देवी के बेटी रंजू देवी के सैमसंग कंपनी के मोबाइल लूटने एवं लालो देवी पर 7.65 एमएम पिस्टल से जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से गोली चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुआ, जिस संबंध में पीड़िता लालो देवी के लिखित आवेदन पर कांडी थाना कांड - संख्या 22 / 25 दिनांक- 10.03.25 धारा-115(2)/352/351(2)/109(1)/309(4) BNS एवं 27 Arms act दर्ज किया गया। कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर यह बात प्रकाश में आई कि प्राथमिकी अभियुक्त अमन कुमार विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा तथा मंटू विश्वकर्मा उर्फ मंटू कुमार विश्वकर्मा तीनों मिलकर कोयल नदी के किनारे शराब पी रहे थे, उसी क्रम में सिगरेट पीने का मन हुआ जिस पर संदीप चंद्रवंशी एवं मंटू विश्वकर्मा लालो देवी की दुकान पर सिगरेट पीने गए, जहां पर पैसे देने के संबंध में दोनों में विवाद हुआ जहां से लालो देवी के पति अपनी दुकान से दोनों को भगा दिए थे। इसी बात पर क्रोध में आकर दिनांक 10.03.25 को शाम करीब 4:45 बजे 1.संदीप चंद्रवंशी,पिता-मनोज चंद्रवंशी ग्राम- पंसा 2.अमन विश्वकर्मा, पिता- जितेंद्र विश्वकर्मा, ग्राम-अधौरा दोनों थाना- हैदरनगर, जिला-पलामू एवं मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा के द्वारा लालो देवी के दुकान पर पुनः आकर भय एवं दहशत का माहौल बनाकर लालो देवी पर 7.65 एमएम पिस्टल से जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से गोली चलाया गया। परंतु उक्त गोली लालो देवी को न लगकर उसके पीछे स्थित दीवार पर जा लगा। कांड के अनुसंधान के क्रम में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तथा कांड में लूटे गए मोबाइल फोन,7.65 एमएम का चार जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का पिस्टल एवं फायर किया हुआ खोखा बरामद कर जप्त किया गया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार हम बताते चलें कि कांडी थाना प्रभारी अभिनाश राज़ ने चंद घंटों के अन्दर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । जिससे क्षेत्र में उनकी काफी लोग कर रहे हैं प्रशंसा वहीं गिरफ़्तार अभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है 1. मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष पिता सुरेश विश्वकर्मा ग्राम कोरियाडीह थाना हैदर नगर जिला पलामू। 2. अमन कुमार विश्वकर्मा उर्फ अमन विश्वकर्मा, उम्र 29 वर्ष, पिता मनोज चंद्रवंशी ग्राम कोरियाडीह थाना हैदर नगर जिला पलामू 3. संदीप कुमार चंद्रवंशी उर्फ संदीप चंद्रवंशी, उम्र 26 वर्ष, पिता मनोज चंद्रवंशी ग्राम् पंसा, थाना हैदरनगर जिला पलामू जप्त सामानों की विवरणी इस प्रकार है ।
1. घटना कारित करते समय फायर किया गया पिस्टल 2. 7.65 एम एम का फायर किया गया कारतूस का खोखा 3. 7.65 एमएम का 4 जिंदा कारतूस 4. लालो देवी के बेटी से लूटे गए सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन
बरामद किया गया । वहीं छापामारी दल के सामिल पुलिस पदाधिकारी इस प्रकार है
1. नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा
2. पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मझिआंव अंचल
3. पु0अ0नि0 अविनाश राज,थाना प्रभारी कांडी थाना
4..पु0अ0नि0 विद्यासागर प्रसाद, कांडी थाना 5. आरक्षी/1210 दिनेश कुमार पासवान 6. आरक्षी/220 इंदल कुमार पासवान 7. आरक्षी 1073 धनंजय कुमार शुक्ला 8. आरक्षी 467 राजबली पाल 9. आरक्षी 113 राकेश दास सभी कांडी थाना के रिजर्व गार्ड ।