ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तमंचे पर डांस कर मुंडन समारोह में युवक ने लहराया तमंचा, वीडियो वायरल.




महराजगंज:- जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के गांव सिंदुरिया टोला भगवानपुर में एक मुंडन समारोह के दौरान अजीब देखने को मिला। आर्केस्ट्रा के बीच नर्तकियों के साथ एक युवक तमंचा लहराते हुए डांस करने लगा। यह पूरा दृश्य किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी की रात को गांव निवासी गुड्डू के यहां मुंडन समारोह था, जिसमें आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान ग्रामसभा सिंदुरिया टोला भगवानपुर निवासी विक्की नामक युवक स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकियों के साथ डांस करने लगा। नाचते-नाचते उसने अपने दाहिने हाथ में कट्टा निकाल लिया और उसे हवा में लहराने लगा। समारोह में मौजूद अन्य युवकों ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है। सिंदुरिया थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है युवक को बुलाया गया हैं जांच कर करवाई की जाएगी।

        प्रभारी महराजगंज

            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post