ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

थाना श्यामदेउरवा अंतर्गत गोलबंद गिरोह मारपीट का हुआ सुलहनामा ,दो वारदातो के वीडियो वायरल के बाद पुलिस शुरू की गिरफ्तारी .




ATHNEWS11:-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा में बीते 26 फरवरी को हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच नामजद समेत दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्यवाई की है श्यामदेउरवा थाना के ग्राम सभा सियरहिभार निवासी जैद पुत्र जावेद खान ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 26 फरवरी को तरकुलवा भटगांवा बारात गया था खाना खा कर घर जा रहा था इसकी दौरान 3794 गैंग के सदस्यों ने मेरी मोटरसाइकिल तोड़ दिया मारने पीटने लगे उसके बाद फरार हो गए।

इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अरबाज पुत्र कोइल ग्राम बैजौली अयूब पुत्र अज्ञात अजित विश्वकर्मा पुत्र दिनेश ग्राम तरकुलवा शाहिद पुत्र बदरी, सफीक पुत्र अज्ञात समेत दस अज्ञात पर धारा संख्या 191(2),115(2),351(2), 352,324(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने दर्जन भर गाड़ियों को किया सीज। श्यामदेउरवां क्षेत्र में सक्रिय 3794 गैंग के सदस्यों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सदस्यों की ओर से मचाए गए उत्पात का एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शुक्रवार को वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी कि शनिवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन युवक एक युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, भिटौली थाना क्षेत्र का एक युवक परतावल क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा देने आया था।यहां उससे और एक कार सवार युवक से हार्न बजाने को लेकर कहासुनी हो गई। मुख्य चौराहे पर हुई नोकझोंक ने बड़ा रूप ले लिया।


बताया जा रहा है कि परतावल से भिटौली की तरफ जा रहे युवक को 3794 गैंग के सदस्यों ने रास्ते में घेर लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। मामला जब परतावल पुलिस चौकी पहुंचा तो दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया।

शनिवार को जब उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के होश उड़ गए। उन्होंने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान करना शुरू कर दिया। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

              प्रभारी महराजगंज

                 कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post