ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक छत के नीचे महानगरों की भाँति अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों एवं सुविधाओं से युक्त मल्टी स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल का शुभांरभ होने से अब मरीजों को काफी राहत मिलेगी : डाॅ अभिषेक बहादुर

 



सासाराम, 25 मार्च- जिला मुख्यालय के रौजा रोड में मंगलवार को आर्थो ( हड्डी ) एंड ट्रामा सेंटर का भव्य नवनिर्मित मल्टी स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल का उद्घाटन संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के साथ शहर एवं जिले भर के चिकित्सकों एवं गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर डाॅ अभिषेक बहादुर ( आर्थो विशेषज्ञ ) एवं उनकी धर्मपत्नी डाॅ प्रियांशु माला ( स्री रोग विशेषज्ञ ) को मरीजों के हित के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस भव्य ट्रामा सेंटर सह हाॅस्पिटल संचालित करने के लिए बधाई दी।

       बताते चलें कि उपरोक्त चिकित्सक बहादुर दंपति द्वारा पूर्व से संचालित रौजा रोड के विकास नर्सिंग होम को सिटी लेबल के बड़े हाॅस्पिटल के सामान संचालित और मरीजों को कम राशि में अच्छी से अच्छी चिकित्सकीय सुविधाओं को प्रदान करने का सपना साकार हुआ। जहाँ एक ही छत के नीचे आर्थो ( हड्डी ) ट्रामा सेंटर, स्त्री रोग से जुड़े हर प्रकार की बीमारियों का उचित इलाज किया जायेगा। डाॅ बहादुर दम्पति ने बताया कि हमलोगों का सपना था कि रोहतास एवं आसपास के जिलों के मरीजों को किफायत दर पर साफ - सफाई और ट्रेंड नर्सिंग स्टाॅफ के द्वारा अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों एवं सुविधाओं  के माध्यम से उचित इलाज प्रदान किया जाये। हमलोगों का आज यह सपना साकार हुआ। यहाँ से मरीजों को निराश होकर नहीं जाने दिया जायेगा। हाई सिक्योरिटीज और उच्च स्तरीय साफ - सफाई के साथ यहाँ इलाजरत्त मरीजों को हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधायें मुहैया करायी जायेगी। 

        उक्त अवसर पर रोहतास जिला के पूर्व सिविल सर्जन डाॅ के एन तिवारी, आर्थो के डाॅ भी एस चौहान,   सहित काफी संख्या में अन्य चिकित्सक, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एवं प्रबुद्ध गणमान्य लोग उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत स्वयं डाॅक्टर दंपति के साथ डाॅ अविनाश बहादुर ( चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, भभुआ ), डाॅ अभिजीत बहादुर ( विपुल जी ) एवं राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह करते मिलें।

Post a Comment

Previous Post Next Post