मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 25/03/2025 औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड पवई गांव के निवासी मनोज कुमार मिश्रा की पुत्री तथा सिन्हा कॉलेज की छात्रा अंतरा खुशी ने इंटर कॉमर्स संकाय में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया साथ ही बिहार में अपनी परचम लहराया।यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले और समाज के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत, लगन और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस खुशी अवसर पर समाजसेवी, परिवार, ग्रामीण सभी पहुंचकर सम्मानित एवं शुभकामनाये दें रहें हैं।
इस अवसर पर आज शाम संज्ञा समिति गयाधाम जिला इकाई औरंगाबाद का एक शिष्टमंडल उनके पैतृक गांव पवई जाकर बिटिया अंतरा खुशी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया।
शिष्टमंडल में समाजसेवी सह शिक्षकनेता, संज्ञा समिति अध्यक्ष अशोक पांडेय , उज्जवल रंजन , हरि पाठक , भारती भूषण , आशुतोष पाठक की गरिमामायी उपस्थिति रही।
