गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र में होली पर्व को लेकर कांडी पुलिस ने गुरुवार को कांडी में फ्लैग मार्च निकाली।थाना प्रभारी अविनाश राज के नेतृत्व में निकाली गई ।यह फ्लैग मार्च थाना प्रांगण से शुरू होकर ब्लॉक होते ,बाजार से गुजरते हुए पेट्रोल पम्प चौक होते वापस थाना प्रांगण पहुंच कर समाप्त की गई।थाना प्रभारी ने बताया कि रंगों का त्योहार होली को थाना क्षेत्र के लोग शांति व शौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्भीक होकर मनाए पुलिस आप सभी के साथ खड़ी है।फ्लैग मार्च में एसआई विद्या सागर प्रसाद,अरविन्द सिंह,एएसआई रघुवंश महतो, मनोज राम,अरुण पासवान सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।
