ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

रेल जिला पटना अंतर्गत विभिन्न रेल थानों से अवैध शराब बरामद-पटना रेल एसपी.




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP-दिनांक-11/12/03/2025 को होली पर्व-2025 के मददेनजर रेल क्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अन्य अपराधों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेल जिला पटना अंतर्गत विभिन्न रेल थानों से अवैध शराब की बरामदगी की गयी है, 

जो निम्न प्रकार है

 रेल थाना सासाराम

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

विनय राम उम्र करीब 25 वर्ष पि०-चन्द्रेश्वर राम्, सा०-पिपरा पर्दन राय, वार्ड नं0-07, थाना-करहगर, जिला-रोहतास।

घटनास्थल- रेलवे स्टेशन सासाराम प्लेट०नं0-03/4 से।

बरामद अवैध शराब।

06.480 ली० विदेशी शराब (अनुमानित राशि 6,480/- रूपया लगभग)

इस संबंध में रेल बाना सासाराम कांड सं0-14/2025 दिनांक-11/03/25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। रेल थाना बक्सरगिरफ्तार अभियुक्त का नाम। लाल बहादुर राम, उम्र करीब 49 वर्ष पि०-सीता राम ग्रा० पुरैनी खुर्द, थाना-राजपुर, जिला-बक्सर।


घटनास्थल- रेलवे स्टेशन बक्सर के प्लेट०नं०-02 पर आर०पी०एफ० पोस्ट के सामने।

बरामद अवैध शराबः-

01.125 ली० विदेशी एवं 07.600 ली० देशी शराब (अनुमानित राशि 7,206/- रूपया लगभग)

इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-57/25 दिनांक-11/03/25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल- रेलवे स्टेशन बक्सर प्लेट०नं0-01 पर गाड़ी सं0-22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्स० से। बरामद अवैध शराब।57.375 ली० विदेशी शराब अनुमानित राशि 57,350/- रूपया लगभग इस संबंध में रेल थाना बक्सर कांड सं0-56/25 दिनांक-11/03/25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत अज्ञात दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(04.) रेल थाना दानापुर

घटनास्थल- रेलवे स्टेशन दानापुर के प्लेटफार्म सं0-011

बरामद अवैध शराब।

ली० विदेशी शराब अनुमानित राशि 45,550/- रूपया लगभग)

45.550 इस संबंध में रेल थाना दानापुर कांड सं0-81/25, दिनांक-11/03/25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।रेल थाना गया

घटनास्थल- रेलवे स्टेशन मानपुर के प्लेटफार्म सं०-05 पर गाड़ी सं0-13305 सासाराम इंटरसिटी एक्स० से।

बरामद अवैध शराबः-

69.465 ली० विदेशी तथा 362.50 ली० देशी शराब (अनुमानित राशि 3,59,485/- रूपया लगभग) इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-68/25 दिनांक-11/03/25. धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(06.) रेल थाना आरा

घटनास्थल- रेलवे स्टेशन बिहियां के प्लेटफार्म सं०-02 पर।

बरामद अवैध शराबः-

36.000 ली० विदेशी शराब (अनुमानित राशि 36,000/- रूपया लगभग)

इस संबंध में रेल धाना आरा कांड सं0-37/25, दिनांक-11/03/25, धारा-30 (९) एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 रेल थाना बख्तियारपुर.

Post a Comment

Previous Post Next Post