सासाराम :-शहर के माल गोदाम के समीप रेलवे खेल मैदान के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के विरोध में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों ने शहर के पुरानी जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रेलवे द्वारा रेलवे परिसर से अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे और शहर के बौलिया मोड़ के समीप जीटी रोड को जाम कर खेल मैदान से झुग्गी झोपड़ियां हटाने से इनकार कर दिया। इस दौरान सड़क पर काफी देर तक हंगामा होता रहा और सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर बांस बल्ले से घेराबंदी कर दी गई जिससे मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई। वहीं सड़क जाम एवं हंगामा की सूचना पाकर मौके पर सासाराम नगर थाने की पुलिस पहुंची। जिसके बाद झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले महिलाएं, पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्गों ने अपना विरोध और तेज कर दिया तथा रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
सड़क के किनारे स्थित रेलवे खेल मैदान के चारों ओर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ज्यादातर लोग सफाई कर्मी हैं। जो बीते कई वर्षों से यहां रहते आ रहे हैं। अब अचानक रेलवे द्वारा इन्हें यहां से हटाया जा रहा है। जिसके खिलाफ इन लोगों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इनका कहना है कि हमलोग पिछले कई वर्षों से यहां झुग्गी झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं, लेकिन अचानक रेलवे प्रशासन द्वारा हमें हटाया जा रहा है। जिससे हम गरीब लोगों एवं हमारे बच्चों को काफी परेशानी होगी। अगर रेलवे प्रशासन हमें यहां से हटाना चाहती है तो हमारे लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। हालांकि सड़क जाम की सूचना पर पहुंची प्रशासन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा व आश्वासन देकर सड़क से हटा दिया, लेकिन इस दौरान लगभग एक डेढ़ घंटे तक शहर की यातायात व्यवस्था बाधित रही।
