सासाराम, 17 मार्च। रविवार को संध्या बेला में स्थानीय फल मंडी स्थित हार्डवेयर व्यवसायी सुनील साहू के आवासीय सभागार में अपने दोस्त क्लब के सभी मित्र सदस्यों के लिए " श्रीमान व श्रीमती कपल मिलन समारोह सह सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें सभी मित्र सदस्य अपनी श्रीमती के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
कार्यक्रम में आये सभी श्रीमान व श्रीमती कपल की रूबी देवी एवं सुनील साहू ने स्वागत करते हुए सभी का एक - दूसरे से परिचय कराया। तत्पश्चात सभी लोगों को जलपान कराते हुए खूब हँसी- ठिठोली हुआ। वर्तमान परिवेश में दाम्पत्य जीवन को और अधिक खुशहाल व मजबूत बनाये रखने के साथ अच्छी ढंग से निभाये जाने विषयक पर खुलकर चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही की घर की चौखट से बाहरी दुनिया की जिम्मेदारी को निभानेवाली उपस्थित सभी महिलाओं ने विस्तारपूर्वक एक - दूसरे से अपने विचारों को साझा किया एवं अपने दाम्पत्य जीवन में कोई अड़चन तथा मतभेद को महत्व न देने पर मुहर लगाया।
वहीं श्रीमान समूह में उपस्थित सभी मित्र सदस्यों ने नारी सम्मान पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए गृहणियों को दाम्पत्य जीवन का मुख्य स्रोत बताया। कार्यक्रम में पधारे लोगों में प्रज्ञा सिन्हा, इं0 नवीन सिन्हा, मधु मिश्रा, नरेंद्र दत्त मिश्रा, आरती देवी, राजेश कुमार सिंह उर्फ बिहारी जी, कुसुम कुमारी, संजय सिंह, अनीता तिवारी, संजय कुमार तिवारी, रागिनी रानी, एस लाल, अंजनी कुमारी, सुरेंद्र गुप्ता, अनीता देवी, अर्जुन कुमार, दिलिप कुमार सोनी, गोरखनाथ सिंह, ज्योति प्रकाश, हिमांशु साहू उर्फ सोनू, शालू साहू, कीर्ति साहू, सहित अन्य कई लोग उपस्थित होकर कपल मिलन समारोह को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संचालन अर्जुन कुमार ने करते हुए आये सभी मित्र कपल मेम्बर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस खास कार्यक्रम की सफलता व खुलकर हँसी- ठिठोली व परिचर्चा को देखते हुए आगामी 22 मार्च 2025, रविवार को अपने दोस्त क्लब व भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन रोहतास जिलाध्यक्ष इं0 नवीन सिन्हा ने पवित्र बंधन पैलेस में सेमिनार कराने की बातें कही।
