संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक 14/03/2025 को मगध मेडिकल थाना को सुचना प्राप्त हुई कि दुबहल गांव में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल को संरक्षित किया गया तथा शव को अंत्यः परीक्षण हेतु ए०एन०एम०एम०सी०एच० गया भेजा गया।इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना कांड संख्या-85/25 दिनांक-15/03/2025, धारा-103 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें मगध मेडिकल थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। नगर पुलिस उपाधीक्षक-02 के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही एफ.एस.एल एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर बुलाया गया।उक्त विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त शिव शंकर सिंह उर्फ बम-बम, पिता स्व० फिरंगी सिंह, सा० दुबहल, थाना मगध मेडिकल, जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पकड़ाए अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक-15/03/25 को मटन खरीदने को लेकर अपने छोटे भाई से विवाद हो गया था, जिस कारण आवेश में आकर इन्होंने अपने भाई के गले पर हंसुआ से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पकड़ाए अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों का गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
