ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डोभी सूर्यमण्डल चेक पोस्ट पर पांच इंट्री माफिया गिरफ्तार।

 




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, सुर्यमंडल चेक पोस्ट पर 05 एंट्री माफिया को 02 मोटरसारईकिल एवं 1800 /- रूपया नगद के साथ किया गया गिरफ्तार। इस तरह अब तक कुल 58 एंट्री माफिया, को गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा एंट्री माफिया एवं सुर्यमंडल चेक पोस्ट पर अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16/03/2025 को बाराचट्टी थाना को सूचना मिली की सुर्यमंडल चेक पोस्ट के पास से दो मोटरसाईकिल सवार कुछ व्यक्ति रंगदारी पूर्वक टॉल कर्मी को जान का भय दिखाकर बिना चालान के गाडी पार करवा रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बाराच‌ट्टी थानाध्यक्ष एवं बाराचट्टी थाना के अन्य पुलिस पदाधिाकरी कमी सुर्यमंडल चेक पोस्ट के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति मोटरसाईकिल लेकर भागने का प्रयास किया। सशस्त्र बल के सहयोग से 05 व्यक्ति को 02 मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्तियों से नाम व पता पुछा गया तो अपना नाम व पता 01. विनोद यादव, पि० इन्द्रदेव यादव, सा० झाझ नवाडीह, थाना धनगाई, 02. गुड्डु कुमार, पि० कुलदीप यादव, 03. मनोज यादव, पि० महेश यादव, दोनों सा० जोद्या विगहा 04. अनील कुमार,पि० स्व० दिनेश यादव, सा० धर्मथान 05. मनोज कुमार, पि० उमा यादव, सा० मुरकुण्डा, सभी थाना बाराचट्टी, जिला गया बताया।


 पकड़ाए सभी व्यक्तियों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में 01. विनोद यादव, के पास से 01 मोटरसाईकिल सहित 100 रूपया का चार नोट कुल 400 रूपया नगद 02. गुड्डु कमार के पास से 100 रूपया का तीन नोट कुल 300 रूपया नगद 03. मनोज यादव 100 रूपया का चार नोट कुल 400 रूपया नगद 04. अनील कुमार के पास से 01 मोटरसाईकिल सहित 100 रूपया का चार नोट कुल 400 रूपया नगद तथा 05. मनोज कुमार के पास से 100 रूपया का तीन नोट कुल 300 रूपया नगद बरामद हुआ। इस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-100/25, दिनांक-16/03/2025, धारा-308(2)/308(4) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में चेक पोस्टों पर इस तरह के कांडो में संलिप्त 53 एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।पकड़ाए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। गया पुलिस के द्वारा चेक पोस्टों पर अवैध रूप से वसुली करने वाले के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post