ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

प्राथमिकी दर्ज होने के 02 घंटे के अन्दर हत्या के कांड में शामिल 06 अभियुक्त गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP -दिनांक-16/03/2025 को वादी के द्वारा फर्दबयान दिया गया कि जब ये परिवार के साथ अपने घर पर थे, उसी समय गिरधारी मांझी अपने सहयोगियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर लाठी डंडा, ईंट-पत्थर एवं लोहे के रड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। ईलाज के क्रम में इनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या 94/25, दिनांक 16/03/2025, धारा-191(2)/191(3)/190/329(4)/352/351 (3)/103 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को अविलंब गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष, मोहनपुर थाना को निर्देशित किया गया।

 थानाध्यक्ष मोहनपुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 02 घंटे के अन्दर इस कांड में संलिप्त 06 प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता।

गिरधारी मांझी,पि० हुसैनी मांझी,

जेहल मांझी, पि० रामेश्वर मांझी,

रूपेश मांझी, पि० ललन मांझी,

पवन मांझी, पि० देवधारी मांझी,

करण मांझी, पि० गणेश मांझी,शिव कुमार मांझी,पि० बालुलाल मांझी, सभी सा० भगवानपुर, थाना मोहनपुर, जिला गया।



66.980 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूर्ण, और ट्रक तथा 01 मोबाईल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।


 दिनांक-17/03/2025 को बहेरा थाना को सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक से मसौंधा गाँव से होकर अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बहेरा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मसौंधा गाँव के लिए प्रस्थान किए। जैसे ही बहेरा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौलानगर के पास पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखकर एक ट्रक चालक तेज गति से भागने लगा। सशस्त्र बल के द्वारा काफी दूर तक खदेड़ने के पश्चात वंशी मोड़ के पास उक्त ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति ने नाम पता पुछने पर अपना नाम पता उमेश यादव, पि० राजो यादव, सा० पाचुबिगहा, थाना मोहनपुर, जिला गया बताया।

 तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं ट्रक निबंधन संख्या BR-02-AA-9937 का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त ट्रक के डाला में बने हुए केबिन में तीन बोरी में किया हुआ कुल-66.980 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ तथा चालक के पैन्ट के पॉकेट से एक एंड्रॉइड मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में बहेरा थाना द्वारा कांड सं0-37/25, दिनांक-18/03/2025, धारा-8/17(C)/18(C) NDPS Act. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post