ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बंशीधर महोत्सव को व्यक्तिगत महोत्सव करके हजारों सनातन प्रेमियों को आस्था को पहुंचाया ठेस :- राम लाल दुबे.


 


गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:-बंशीधर महोत्सव को व्यक्तिगत महोत्सव करके हजारों सनातन प्रेमियों को आस्था को ठेस पहुंचा रही है झारखंड सरकार झारखंड ही नहीं पूरे देश के पटल पर नगर वंशीधर के विशाल सोने की मूर्ति राधा कृष्णा की मूर्ति   का स्थान है देश के कोने कोने से श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है और यहां से अपनी मनोकामनाएं पूरी करके जाते हैं ऐसा अभूतपूर्व मूर्ति ऐतिहासिक  राधा कृष्णा की मूर्ति सनातनियों का आस्था केंद्र है विगत 2017-18 में तत्कालीन मुख्य मंत्री आदरणीय रघुबर दास जी  ने नगर को बंशीधर का नाम दिलाकर पर्यटक स्थल का दर्ज़ा दिलाया गया था और  राधा कृष्णा की कृपा से  विशाल बंशीधर महोत्सव कराया गया था।जिससे गढ़वा जिला के सभी वर्ग  के श्रद्धालुओं  की सहभागिता का लाखों संगम का अभूतपूर्व दृश्य सम्माहित किया गया था ,जिससे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी इस आध्यात्मिक आस्था और मूर्ति की चर्चा होने लगी है ।लेकिन अफ़सोस की बात है कि झारखंड सरकार द्वारा इस महोत्सव को इस बार व्यतिगत कार्यक्रम जैसी तैयारी से जोड़कर महोत्सव को की खानापूर्ती की जा रही है हम जिला प्रशासन और उपायुक्त महोदय से आग्रह है कि इस महोत्सव में देश के सनातन के महान विद्वान संत धर्म गुरु देश स्तर के राज नेता देश स्तर के धार्मिक कवि गायक के साथ साथ सभी वर्ग के समावेश से महोत्सव को देश स्तर का महोत्सव बनाया जाये जिससे बंशीधर महोत्सव की ख्याति और महिमा पूरे देश में सम्माहित हो वहीं मौके पर उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ,शिव प्रसाद पांडेय बेली पांडेय आदि शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post