ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पंडित गंगाधर शास्त्री युवा क्लब करहरी द्वारा छात्रा अंतरा खुशी को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 26/03/2025 आगरा कॉलेज आगरा विश्व विद्यालय के संस्थापक पंडित गंगाधर शास्त्री की धरती नबीनगर प्रखंड के ग्राम करहरी  पंडित गंगाधर शास्त्री युवा क्लब करहरी द्वारा ,औरंगाबाद जिले के पवई गांव निवासी मनोज कुमार मिश्रा की पुत्री तथा सिन्हा कॉलेज की छात्रा अंतरा खुशी ने इंटर कॉमर्स में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले एवं समाज का नाम बिहार में रौशन किया है।

यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले और समाज के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत, लगन और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

आज शाम  उनके पैतृक गांव पवई जाकर बिटिया अंतरा खुशी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य के  लिए शुभकामनाएँ दिया। संज्ञा समिति औरंगाबाद जिला के अध्यक्ष  अशोक पांडेय क्लब के सदस्य ग्रिजेश मिश्र श्याम दत मिश्र पंडित रौशन मिश्र विशाल मिश्र सुधांशु मिश्र रितिक मिश्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post