ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी अंचल कार्यालय में जनता की काम हो रहा है भगवान भरोसे -रामलाला दुबे




 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांडी अंचल कार्यालय में कर्मचारी का पद सृजित कर पदस्थापित करने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे ने गढ़वा जिला के अपर समाहर्ता महोदय से लिखित आवेदन देकर कांडी अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में कर्मचारी लिपिक आपरेटर आदि की पदस्थापना की मांग की है रामलाला दुबे ने आग्रह किया है कि हल्का सात व 107 राजस्व गांवों का कांडी अंचल एक राजस्व कर्मचारी एक लिपिक व एक ऑपरेटर के भरोसे से संचालित हो रहा है जिससे यहां के जनता को काम कराने में काफी परेशानी होती है आज भी अंचल कार्यालय मझिआंव के कर्मचारी  से अंचल कार्यालय काम किसी तरह निपटाया जाता है इसी तरह प्रखंड कार्यालय में भी स्टॉफ की कमी है एक पंचायत सेवक व रोजगार सेवक तीन तीन पंचायत के प्रभार में काम कर रहे है। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पशु पालन पदाधिकारी आदि महत्वपूर्ण पदों पर वर्षों से प्रभार पर चलाया जा रहा है जिससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजना जनता तक नहीं पहुंच पाती हैं आग्रह है कि अचल में कर्मचारी लिपिक आपरेटर का पद सृजित कराकर  पदस्थापित कराने की कृपा किया जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनता का काम आसानी से हो सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post