ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

नगर निगम के अवैध टैक्स उगाही के खिलाफ धरना।




सासाराम-नगर निगम सासाराम में ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों से हो रही अवैध टैक्स वसूली को लेकर जनवादी ऑटो ई रिक्शा चालक मजदूर संघ ने नगर निगम के सामने पुराने जीटी रोड के किनारे धरना दिया। नगर निगम के समक्ष धरने पर बैठे संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और उनके द्वारा अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी नगर आयुक्त को सौंपा  धरने की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दिलशेर बेग ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन नगर आयुक्त यतेंद्र पाल द्वारा शहर में ऑटो एवं ई-रिक्शा से हो रही अवैध टैक्स उगाही पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन प्रभारी नगर आयुक्त सह डीडीसी ने पुनः गत दिसंबर माह से टैक्स वसूली शुरू करा दी  जिससे आटो एवं ई रिक्शा चालकों को दोहरे टैक्स का बोझ उठाना पड़ रहा है और नगर प्रशासन अनदेखी कर रही है। वहीं संघ के सचिव संजय शर्मा ने भी स्थानीय दबंगों द्वारा एजेन्टी के रूप में लिए जा रहे दोहरे टैक्स का मुद्दा उठाया और इसे तत्काल बंद करने की मांग की। संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार एवं उनका प्रशासन बेरोजगार ऑटो व रिक्शा चालकों को कानूनी एवं सामाजिक सुरक्षा देने में विफल है। ऑटो-ई रिक्शा चालकों को दोहरे टैक्स के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की प्रताड़ना भी झेलनी पड़ती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post