सासाराम -आरा सासाराम रोड पर लालगंज के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिसमें दो बाइक सवार जख्मी हो गये. जख्मी बाइक सवार दिनारा थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी स्व. कमलेश पांडेय का 26 वर्षीय पुत्र राज पांडेय व सोनवर्षा गांव निवासी राज कुमार मिश्र के 30 वर्षीय पुत्र चटनी मिश्र बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार किसी कार्य के लिए सासाराम आये थे. अपना कार्य निपटा कर अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान कोई अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया. जिसके कारण दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
Tags
दुर्घटना