ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जामा मस्जिद नगर बाजार की सरजमीं पर नौजवान कमेटी द्वारा विशेष इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन।



नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट।


 ATHNEWS 11 :-रमजान का महीना मुसलमान के लिए खास मायने रखता है यह महीना संयम और समर्पण के साथ खुदा की इबादत का महीना माना जाता है जिसमें हर आदमी अपनी रूह को पवित्र करने के साथ अपनी दुनियादारी की हर हरकत को पूरी तत्परता के साथ बस में रखते हुए केवल अल्लाह की इबादत में समर्पित हो जाता है जी खुदा ने आदमी को पैदा किया है उसके लिए सब प्रकार का त्याग मजबूरी नहीं फर्ज बन जाता है ।इसलिए तकवा लाने के लिए पूरे रमजान के महीने रोजे रखे जाते हैं दारुल उलूम अहले सुन्नत नुरुल इस्लाम नगर बाजार में रोजेदारों ने की देश में अमानो चैन की दुआ नगर बाजार में मदरसे के फील्ड में एक विशेष इफ्तार पार्टी का आयोजन नौजवान कमेटी के तरफ से किया गया इस अवसर पर इमाम हाफिज नसरुद्दीन ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों को इफ्तार करने का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि रमजान रहमतों बरकत का महीना है ।इस दौरान गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना भी जरूरी है ।लोग सदका ,जकात, और फितरा के रूप में गरीबों की सहायता करते हैं।इससे भाईचारा बढ़ता है और दिल को सुकून मिलता है। इफ्तार के समय सभी रोजगारों ने एक साथ देश में शांति और भाईचारा के लिए दुआएं मांगी मगरिब  नमाज के बाद भी विशेष दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर जुबेर शाह बाबा, मोहम्मद शाहनवाज आलम, मंसूरी फकरुल्लाह जर्रार अहमद, इम्तियाज अहमद, मेराज अहमद, शाबान इदरीसी, समीर ,मेराज अंसारी, कलीम अंसारी, मास्टर शकील अहमद, इश्तियाक अहमद ,सरताज आलम  गणमान्य  लोग मौजूद थे कार्यक्रम में सैकड़ों  रोजेदारों ने शिरकत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post