ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

वृंदावन से उत्तर प्रदेश इस्कॉन पदयात्रा के साथ कर रहे कृष्ण संकीर्तन रितु द्वीप गौरव चंद्र प्रभु।




महराजगंज-आज शिकारपुर मे देखने को मिला मथुरा वृंदावन से अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 6 वर्ष पहले मथुरा वृंदावन से शुरुआत हुई थी तभी से यह पदयात्रा अनवरत चल रही है जहां सुविधा अनुसार संकीर्तन कर सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस पदयात्रा में आज इनका निवास स्थल विभा पैलेस शिकारपुर में 2 दिन के कार्यक्रम के लिए लगा है ।जिसमें लोगों को प्रवचन और सामूहिक संकीर्तन कर लोगों को धर्म के रास्ते पर चलने का उपदेश देंगे ।यह कार्यक्रम ए सी भगवती वेदांत स्वामी श्रीला  प्रभुपाद प्रभु के तत्वाधान में बराबर पदयात्रा हो रही है ।इसमें रितु दीप गौरव चंद्र प्रभु ,अंबर प्रभु, रवि प्रभु, गणेश प्रभु ,भागीरथी प्रभु आदि अन्य लोग इसमें एक साथ पदयात्रा कर रहे हैं जिसमें एक अधिवक्ता अनिल प्रभु भी शामिल है। यह लोग मथुरा वृंदावन से होकर अपने संकीर्तन के साथ रथ सहित उत्तर प्रदेश के समस्त जगह पर जाकर अपने अनुयायियों से और अन्य लोगों से भी प्रभु का भजन करने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ।आज यह रथ शिकारपुर में विभा पैलेस पर 2 दिन के कार्यक्रम के लिए में रुका है ।जिसमें क्षेत्र जवार के लोग आकर के इस कार्यक्रम में भाग लेकर के भक्ति भावनाओं में अमृतधार का पान कर रहे हैं।

              प्रभारी महराजगंज 

                  कैलाश सिंह। 

Post a Comment

Previous Post Next Post