ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एक ही थाना अंतर्गत एक ही रात मे दो विद्यालयों के कटे ताले,हुई भीषण चोरी ,मौके पर पहुंची पुलिस।

 



महराजगंज- भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर शिवाला में बीते शुक्रवार की रात  ताला काटकर भीषण चोरी की गई है।प्रधानाध्यापक सतीश कुमार गुप्ता ने भिटौली थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध  मुकदमा पंजीकृत करने व आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।जानकारी के अनुसार  अज्ञात चोरों ने हेक्सा ब्लेड द्वारा विद्यालय के रसोई घर का ताला काटकर उसमें रखे  गैस सिलेंडर,रेगुलेटर,  ढक्कन सहित एक बड़ा व एक छोटा भगौना , एक बाल्टी, एक बोरी चावल,विद्युत बल्ब तथा अन्य खाद्य सामग्री को निशाना बनाया और चुरा ले गए।जूनियर हाईस्कूल कक्षा के कार्यालय कक्ष का ताला काटकर उसमें रखे बैट -बाल,कैरम बोर्ड  तथा अन्य  सामग्री उठा ले गए । कक्षा चार व पांच  के कक्षा कक्ष व एक अतिरिक्त कक्ष का भी ताला काटकर चोरों ने उसे भी खंगाला है। सुबह की जागरण के बाद जब लोग खेत खलिहान की ओर  निकले तो यह देखा और रसोइया विद्यावती को इसकी जानकारी दी । विद्यावती की सूचना पर प्रधानाध्यापक सतीश गुप्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस व ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी।इसी क्रम में ग्राम पंचायत भैंसी अमवा में प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने रसोई घर से हण्डा कड़ाही, सिलेण्डर, पल्य, तावा, चावल, गेहूँ, प्लेट इत्यादि सामान उठा ले गये । सुबह जब रसोइया चानमती जब विद्यालय गई तो उन्होंने देखा कि किचन का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरन्त इसकी सूचना ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य को दिया। इसके बाद सूचना पाकर ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य ने मौके पर जाकर देखा तो कई समान अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था ।प्रधानाध्यापक अपने नजदीकी भिटौली थाने पर लिखित तहरीर दिया और कार्रवाई की मांग की। इस मामले में थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने तहरीर मिलते ही दोनो जगह चोरी की घटना के कार्यवाही में जुट गए है।


          महराजगंज प्रभारी कैलाश सिंह की रिपोर्ट। 

Post a Comment

Previous Post Next Post