ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ईद की नमाज पर पुलिस की जमीन से आसमान तक पैनी नजर, कहीं रचा चक्रव्यूह तो कहीं सख्त पहरा.





महराजगंज-घुघली थाना अंतर्गत ईद की नमाज से पहले पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा है। कई जगहों में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला चुका है और संवदेनशील इलाकों में सुरक्षा को लेकर चक्रव्यूह भी रचा गया है।अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन ने पहले ही साफ कह दिया । कि सड़कों और छतों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी और पुलिस ने भी रोक लगाई है।इसके साथ ही पुलिस ने साफ कर दिया है कि अलविदा जुमा और आने वाली ईद पर अगर किसी ने सड़क या छत पर नमाज पढ़ी तो कड़ी कार्रवाई होगी।ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रत्येक मस्जिदों और ईदगाहो में इकट्ठा होकर नमाज अदा किए तथा सेवइयां खाई। इसको लेकर प्रशासन ने जिले स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की खास तैयारियां की हैं। थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह अपने हमराहियो के साथ अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन के निर्देशानुसा मुस्तैदी में कोई कसर नही छोड़ी, रहे मुस्तैद किए कड़े इंतजाम।

          प्रभारी महराजगंज 

             कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post