महराजगंज-होप पब्लिक स्कूल में स्व० हरी प्रसाद प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन विकासखंड परतावल के धर्मपुर में स्थित होप पब्लिक स्कूल धर्मपुर में किया गया। इस परीक्षा का प्रथम चरण आयोजित किया गया।
इस परीक्षा के अंतर्गत प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का 100%, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का 50% और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का 25% शिक्षण शुल्क माफ किया जाना है।
प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित और मेधावी छात्रों की शिक्षा को सुचारू रूप से अग्रसर करने का है। इसके लिए प्रत्येक कक्षा में तीन-तीन छात्र-छात्राओं के फीस माफी के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस परीक्षा में 260 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अभिभावकों ने कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है।
होप पब्लिक स्कूल धर्मपुर में स्वर्गीय हरी प्रसाद प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है। यह परीक्षा आर्थिक रूप से वंचित और मेधावी छात्र एवं छात्राओं की शिक्षा को सुचार रूप से अग्रसर करने में मदद करेगी।
प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल की इस पहल की सराहना करनी चाहिए। यह एक अच्छा उदाहरण है कि कैसे शिक्षण संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक संगम शुक्ला, प्रधानाचार्य शंभू शरण चौबे, पंकज जायसवाल, महातम विश्वकर्मा, बृजमोहन पांडेय, अभिषेक जायसवाल, अनिकेत प्रजापति, बाबूलाल साहनी, सीमा जायसवाल, चांदनी, अंकिता, गरिमा वर्मा, लक्ष्मी त्रिपाठी, सुनीता सिंह लक्ष्मी मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
