ATHNEWS 11:- दिनांक 30/03/25 को अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार कि एक बैठक होटल लेमन ट्री के पीछे सिविल लाइन मे डॉक्टर साकेत सक्सेना के घर पर आयोजित की गई जिसमें श्रीमती कृष्णा सक्सेना (राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ) अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार डॉक्टर श्री पंकज श्रीवास्तव ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री)संचालक -(गीता पैथोलॉजी )का सम्मान किया गया!बैठक मे सर्वसम्मती से डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री )द्वारा अमित श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार का झाँसी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये सभा का संचालन डॉक्टर साकेत सक्सेना ने किया इस अवसर पर डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, डॉक्टर साकेत सक्सेना सर्विस सक्सेना, नीरज श्रीवास्तव श्रीमती संध्या श्रीवास्तव,श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, डॉक्टर सुभाष श्रीवास्तव श्रीमती कृष्णा सक्सेना राष्ट्रीय महिला महासचिव आदि उपस्थित रहे,तथा अंत में श्रीमती कृष्णा सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करके सभा का समापन किया!
अंतरराष्ट्रीय कायस्थ परिवार की बैठक झाँसी मे डॉ साकेत सक्सेना की अध्यछता मे हुई संपन्न.
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0