ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अज्ञात वाहन ने युवक को मारा धक्का इलाज के दौरान हुई मौत।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 14/03/2025 नबीनगर प्रखंड माली थाना क्षेत्र के साया परसा गांव के समीप नहर पर टहलते वक्त एक अज्ञात वाहन ने युवक को मारा धक्का और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। युवक को घायलावस्था में अचेत होकर पड़ा हुआ था, ग्रामीणों के सहयोग से रेफ़रल अस्पताल कुटुम्बा लाया गया लेकिन युवक इलाज दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवक संजय मेहता पिता स्वर्गीय बिरन मेहता गांव साया परसा थाना माली के था। मृतक के चाचा नगीना मेहता पिता स्वर्गीय फगुनी मेहता के फर्द ब्यान पर माली थाना काण्ड संख्या 63/25 दिनांक 14/03/2025 कों दर्ज किया गया।शव को पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने प्रेस को बताया कि संजय मेहता अपने गांव के समीप नहर के टहल रहा था,इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मारकर फरार हो गया और युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।


Post a Comment

Previous Post Next Post