ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

प्रेम प्रसंग मामले में पत्नी के कारण पति की हुआ हत्या,तीन अभियुक्त गिरफ्तार।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट। 


ATHNEWS 11GROUP-दिनांक 11/03/2025 को बाराचट्टी थाना को सुचना मिली की पट्टी गांव के बहियार के पास एक व्यक्ति का शव पाया गया है।

 प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बाराचट्टी थाना के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया तथा शव को पोस्टर्माटम हेतु मगध मेडिकल, गया भेजा गया।इस संबंध में बाराचट्टी थाना द्वारा कांड संख्या-90/25, दिनांक 11/03/2025, धारा-103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड के त्वरित उद्‌भेदन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा स्वयं उक्त गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का गहन निरिक्षण किया गया, तत्पश्चात इस कांड का अघतन समीक्षा कर इस कांड में संलिप्त अपराधियों के शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु इस कांड में गठित विशेष टीम को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।


उक्त गठित टीम के द्वारा पारंम्परिक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लगातार छापामारी कर प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अन्दर इस कांड में संलिप्त 03 अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।

पकड़ाये अभियुक्त शिव कुमार चौहान ने पुछताछ के क्रम में इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रंजित कुमार का इनकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर इनहोने योजनाबद्ध तरिके से रंजित कुमार का हत्या कर शव को आहर के पास फोक दिए थे।

पकड़ाए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  पता।

 शिव चौहान,

 मिथलेश चौहान, दोनो पि० कृष्णा चौहान, सोनी देवी, पति शिव चौहान, सभी सा० पट्टी टोला बंगलापुर, थाना बाराचट्टी, जिला गया। एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post