ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बॉकेबाजार थाना के द्वारा 436 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर के साथ तीन गिरफ्तार-एस पी सिटी ..





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-13/03/2025 को बाँकेबाजार थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई की इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग से अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है।प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बाँकेबाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा थाना गेट के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। इसी दौरान पुलिस चेकिंग को देखकर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति अपना मोटरसाईकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। सशस्त्र बल के सहयोग से दोनो व्यक्तियों को मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया।

 पकड़ाये व्यक्ति ने नाम पता पुछने पर अपना नाम पता 01. दशरथ सिंह,पि० जगदीश सिंह सा० साठ बेला, 02. मुरारी कुमार,पि० विदेशी मंडल, सा० लठकुट्टा, दोनो थाना धनगाई, जिला गया बताया। तत्पश्चात पकड़ाये दोनो व्यक्तियों एवं मोटरसाईकिल निबंधन संख्या BR-02-BJ-9460 का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में दशरथ सिंह के पैन्ट के पॉकेट से एक एंड्रॉइड मोबाईल एवं मुरारी कुमार के पैन्ट के पॉकेट से एक एंड्रॉइड मोबाईल तथा मोटरसाईकिल निबंधन संख्या- BR-02-BJ-9460 के डिक्की में एक थैला में बाँध हुआ 463 ग्राम ब्राउन सुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।


 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पता करने तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष बॉकेबाजार बोधीविगहा  डुमरिया तथा बॉकेबाजार थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मी को शामिल किया गया। विशेष टीम के द्वारा पकड़ाए अभियुक्तों के निशानदेही पर छाकरबंधा थानान्तर्गत ग्राम कोकना में छापेमारी कर रंजीत कुमार भोक्ता, पि० रामोतार सिंह भोक्ता, सा० कोकना, थाना छकरबंधा, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए अभियुक्त रंजीत कुमार भोक्ता के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में 01. अफीम के दुध से ब्राउन सुगर बनाने वाला लोहे का 02 मशीन 02. एक Astle gold कंपनी का लोहे का हाइड्रोलिक बोतल जैक 03. प्लास्टिक का तीन थैला अफीम के दूध से ब्राउन सुगर बनाने वाला केमिकल जिसका वजन क्रमशः 1.1360 ग्राम II. 825 ग्राम III. 630 ग्राम बरामद किया गया। इस संबंध में बाँकेबाजार थाना द्वारा कांड सं0-36/25, दिनांक-13.03. 2025, धारा- 20/22 NDPS Act. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।


बरामदगी :-

मोटसाईकिल-01

ब्राउन सुगर-463 ग्राम

मोबाईल-02

ब्राउन सुगर बनाने वाला कैमिकल 2815 ग्राम ब्राउन सुगर बनाने वाल लोहे का मशीन 02 पीस Astle gold कंपनी का लोहे का हाइड्रोलिक बोतल जैक 01 पीस. 

Post a Comment

Previous Post Next Post