मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 13/03/2025 के 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफतार।गुप्त सूचना के पर आधार पर सिमरा थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने सैदपुर गांव के समीप से एक हिरो होण्डा बाइक से 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफतार किया। बाइक सीडी डीलक्स सी जी 13 के 4066 के साथ दो शराब तस्कर नीतीश कुमार पिता विनय यादव, गुड्डू कुमार पिता बिरेंद्र भुईंया दोनों के गांव दुलारे, थाना ढिबरा को गिरफतार किया गया। सिमरा थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने प्रेस कों बताया कि थाना काण्ड संख्या 12/25 दर्ज किया गया, और अग्रेत्तर कारवाई के लिए दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
