ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जयंती पर याद किए गए बाबू शिव दयाल सिंह चौरसिया।




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती। 


बस्ती - जनहित किसान पार्टी के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को पिछड़ों के पुरोधा, राज्य सभा सांसद,लोक अदालत के जनक बैरिस्टर माननीय शिव दयाल सिंह चौरसिया की 122 वी जयंती कलेक्ट्रेट कचेहरी प्रांगण बस्ती में जनहित किसान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा एवं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामप्रसाद चौरसिया उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर बड़े ही धूमधाम से मनाया तथा वहां उपस्थित महानुभावों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया।


जनहित किसान के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामप्रसाद चौरसिया ने कहा कि शिव दयाल सिंह चौरसिया जी के अधूरे सपनों एवं मिशन विचारधारा को आगे बढ़ाने, सामाजिक न्याय, समानता, किसानों नौजवानों, मजलूमों गरीबों शोषितों वंचितो दलितों के हक एवं अधिकार को दिलाने हेतु आप लोग दृढ‌ संकल्प अवश्य ले. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  एडवोकेट लक्ष्मीकांत मौर्य, राधेश्याम चौरसिया, जनहित किसान पार्टी के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार, मयंक चौरसिया, एडवोकेट चौरसिया, मण्डल उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश चौरसिया, जिला प्रभारी आलोक कुमार चौरसिया, सुरेन्द्र कुमार चौरसिया,जय सिंह चौधरी, आनंद किशोर चौरसिया, अक्षय कुमार गौतम सहित अन्य कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post