ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अर्न्तजिला चोर गिरोह के दो और अपराधकर्मी गिरफ्तार, चाँदी का सिल्ली एवं निर्मित आभुषण,नगद बरामद।



 

संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP -वरीय पुलिस अधीछक, गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा ज्वेलरी शॉप में चोरी एवं गृहभेदन करने वाले अपराधकर्मियों गिरोह की धड़पकड़ हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इमामगंज थानान्तर्गत अन्र्तजिला चोर गिरोह के दो सदस्यो को चोरी में उपयोग की गई 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल, 01 कटर मशीन, 02 पेचकस एवं 02 लोहे के एन्गल के साथ गिरफ्तार किया गया था। अग्रीम अनुसंधान में आए हुए तथ्यों एवं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा गया जिला एवं आस-पास के जिलों में घटित ज्वेलरी शॉप में चोरी एवं गृहभेदन की घटना के उदभेदन, बरामदगी एवं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें विष्णुपद कोतवाली थानाध्यक्ष, विष्णुपद थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। साथ ही सहयोग हेतु तकनीकी शाखा, नवादा के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया।


उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन तथा इमामगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत पकड़ाये अन्र्तजिला चोर गिरोह के सदस्य खेसारी खान उर्फ बाबर से प्राप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली की इसी चोर गिरोह के सदस्यों के द्वारा हिसुआ थानान्तर्गत भी ज्वेलरी शॉप में गृहभेदन की घटना कारित की गई है। तत्पश्चात गया पुलिस से प्राप्त आसूचना के आधार पर हिसुआ थाना के द्वारा विष्णुपद एवं कोतवाली थाना के सहयोग से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तो के निशानदेही पर हिसुआ थाना द्वारा गया पुलिस के सहयोग से स्वर्ण आभुषण को बेचने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले संतोष कुमार,पि० राजाराम मोहितो, सा० टावर चौक, थाना कोतवाली, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।पकड़ाए अभियुक्त संतोष कुमार के निशानदेही पर 01. शिवाजी करण्डे,पि० स्व० भिमराव करण्डे, सा० किले मचेन्द्रगढ़, थाना भवानी नगर, जिला सांगली आंध्र प्रदेश वर्तमान पता टावर चौक, थाना कोतवाली, जिला गया को गिरफ्तार किया गया।पुनः पकड़ाए अभियुक्त संतोष कुमार एवं शिवाजी करण्डे के निशानदेही पर कोतवाली थानान्तर्गत स्वर्ण गंगा ज्वेलरी शॉप में छापेमारी की गई तो वहाँ एक व्यक्ति उपस्थित पाए गए जिनका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 02. राजेश कुमार गुप्ता, पि० स्व० गंगा प्रसाद गुप्ता, सा० शहिद रोड टावर चौक, थाना कोतवाली, जिला गया बताया, जिसे चोरी की सामग्री खरीदने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात स्वर्णगंगा ज्वेलरी शॉप का विडियोग्राफी करते हुए विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उक्त दुकान से 473.350 किलोग्राम चॉदी का सिल्ली एवं निर्मित आभुषण, 45,10,100 रू / नगद 02 मोबाईल एवं 01 डी०मी०आर० बरामद किया गया, जिसकी विधिवत जप्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया।उल्लेखनीय है कि दिनांक-01/02/2025 को विष्णुपद थाना को सूचना मिली कि अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा खटकाचक मोड़ पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी कि घटना कारित की गई है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर विष्णुपद थाना कांड संख्या-32/24, दिनांक-01/02/2025, धारा-334(1)/303 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। अनुसंधान के क्रम अभियुक्तों की संलिप्तता इस कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से रहा था।

उल्लेखनीय है कि हिसुआ थाना, नवादा के द्वारा संतोष कुमार,पि० मोहितो, सा० टावर चौक, थाना कोतवाली, जिला गया, तथा उसके निशानदेही पर राजेश कुमार के दुकान से बरामद 12 किलोग्राम चाँदी का सिल्ली विधिवत गिरफ्तारी शाप एवं जाती सूची तैयार कर नवादा ले जाया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post