ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देव थाना क्षेत्र के मलहारा गांव में सरिया लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा ।




देव से मो अरशद अली का रिपोर्ट। 



ATHNEWS 11 :-औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के मल्हारा गांव के समीप ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की  मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान कमता भुइयां के पुत्र 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार भुइयां और मान सिंह उर्फ पिंटू भुइयां के पुत्र 18 वर्षीय मणि कुमार भुइयां के रूप में हुई है।

वहीं, गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय ललन भुइयां को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया है। घटना उस समय हुई जब सभी लोग ट्रैक्टर पर बालूगंज से सरिया लोड कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मल्हारा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। मनी भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र और ललन को इलाज के लिए देव रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान वीरेंद्र की भी मौत हो गई।ललन की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि तीनों गांव के ही ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करते थे। बालूगंज से सरिया लोड कर अपने गांव में ही आ रहे थे। इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र के दो मासूम बेटे हैं। एक की उम्र 3 वर्ष है जबकि दूसरा मात्र चार माह का है। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

वहीं, दूसरा मृतक मणि की अभी शादी नहीं हुई थी। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना में जख्मी ललन भी गरीब परिवार से है। उसके चार संतान हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post