ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जतरो गांव में डुगडुगी बजाकर कांडी थाना द्वारा लगाया गया इश्तिहार आखिर क्यों आईए जानते हैं आखिर पुरा मामला क्या है।


 

गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के गांव जतरो में शनिवार को कांडी थाना कांड संख्या 74/19 दिनांक 06/08/2019 धारा 498 IPS के फिरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त राजकुमार रजवार, पिता तिलक धारी रजवार, ग्राम,जतरो, थाना, कांडी जिला, गढ़वा, के घर  दिनांक 08/03/2025 दिन शनिवार को डुगडुगी बजाकर दो गवाहों तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में कांडी पुलिस द्वारा लगाए गए।इश्तिहार अगर फिरार चल रहे अभियुक्त एक माह के अंदर आत्म समर्पण नहीं करता है तो उसकी घर की कुर्की जब्ती की जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post