गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में होली के पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने की।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर डीजे बजाने प्रतिबंधित रहेगा।यदि डीजे बजाने या उससे हुई हानि की शिकायत मिली तो डीजे संचालक एवं आयोजक दोनों पर प्रशासन सख्ती से निपटेगी।होली के दौरान हुडदंग करने,बेवजह किसी के ऊपर रंग फेकने के साथ दूसरे समुदाय के लोगों पर बाजबरदस्ती रंग फेंकने या लगाने की शिकायत पर कड़ी करवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है साथ में होली का पर्व भी है।दोनों समुदाय के लोग आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ दोनों पर्व को मनाएं।प्रशासन गड़बड़ी करने वालों पर पैनी नजर रखेगी।हाई कोर्ट के गाइड लाइन से अलग हटकर जो भी व्यक्ति होली का आयोजन करेगा उस पर करवाई निश्चित होगी।बैठक में महिला एसआई जुली टुडू, एसआई विद्यासागर प्रसाद,अरविंद कुमार सिंह, प्रभारी प्रखंड प्रमुख नारायण यादव,कांडी पंचायत मुखिया विजय राम, रानाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा,शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, घटहुआँ पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, पतरिया पंचायत मुखिया मनोज पासवान,चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव,सरकोनी पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र बैठा,शिवपुर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लवकुश राम,मुर्तजा अंसारी,पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद,समाजसेवी विजय सोनी,विनोद चंद्रवंशी,बाबू खान, आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
