ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भाषा के आवाह्न पर चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा का किया बहिष्कार।




सासाराम -बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा ओपीडी सेवा के बहिष्कार का असर देखने को मिला है। सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए आए कई मरीज व उनके परिजन या तो घर वापस लौट गए या फिर निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि कई मरीज सदर अस्पताल परिसर में भटकते भी नजर आए। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा आपातकालीन सेवा जारी रखी गई है लेकिन ओपीडी, लैब, दवा काउंटर आदि पूरी तरह से खाली है। 

चिकित्सकों के हड़ताल को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में डीएम द्वारा बायोमेट्रिक के आधार पर चिकित्सकों का मानदेय रोका गया है और पूर्व से भी चिकित्सकों की कई मांगे चली आ रही है, जिसको लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इसलिए भाषा के आह्वान पर ओपीडी सेवा का बहिष्कार हो रहा है और सभी इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post