संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-18/02/2025 को वादी के द्वारा बोधगया थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया की इनकी नवविवाहिता बहन प्रतिदिन की तरह कोचिंग गई हुई थी, किन्तु काफी विलंब होने के बाद भी घर वापस नहीं आई। इस संबंध में बोधगया थाना द्वारा कांड संख्या 104/25 दिनांक 18/02/2025 धारा 140 (3) बी०एन०एस० परिवर्तित धारा 103 (1)/238/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम के द्वारा उक्त महिला के सकुशल बरामदगी हेतु आसूचना संकलन एवं छापेमारी की जा रही थी। इसी बीच विशेष टीम द्वारा अनुसंधान में आए हुए तथ्यों के आधार पर जब उक्त महिला के पति, भैसुर एवं जेठानी को बुलाकर पूछताछ की गई तो मृतिका के पति विकास कुमार ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इनकी शादी जिस लड़की से हुई थी वो लड़की इन्हे पसंद नही थी. इस कारण इनके परिवार में हमेशा झगड़ा झंझट होते रहता था। इससे परेशान होकर इन्होंने अपने भाई, भाभी एवं अन्य संबंधियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरिके से अपनी पत्नी की हत्या कर शव को छुपा दिए। तत्पश्चात उक्त अभियुक्तों के निशानदेही पर बाराचट्टी थानांतर्गत संख्वा जंगल से उक्त महिला का शव बरामद किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल, गया भेजा गया।
अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता दीपक कुमार।
विकास कुमार, दोनों पिता विनोद यादव,सुमन कुमारी, पति दीपक कुमार, सभी सा० नावाडीह, थाना डोभी, जिला गया।