ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देवर -भाभी को लगी गोली -परिवार सदमे में .



सासाराम-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मदैनी में पायलट बाबा आश्रम के नजदीक जमीन के झगड़े में देवर-भाभी को गोली मार कर घायल कर दिया गया। घायल वीरेंद्र चौधरी तथा बेबी देवी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान हुई मारपीट में तीन अन्य लोग भी घायल  हैं। सभी को अस्पताल लाया गया है।  बताया जाता है कि इन लोगों का जमीन मदैनी मौजा में है। इस जमीन को लेकर विवाद है। घायल वीरेंद्र चौधरी तथा उसका भाई धर्मेंद्र चौधरी का परिवार फ़िलहाल नोएडा के फरीदाबाद में रहता है तथा पुराने जमीन के विवाद में यह लोग सासाराम आए थे। बताया जाता है कि जैसे ही यह लोग अपने जमीन पर पहुंचे, मारपीट और फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें गोली लगने से वीरेंद्र चौधरी तथा उसकी भाभी बेबी देवी घायल हो गई। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस  मौके पर पहुंची आरोपी पक्ष फरार बताया जा रहा है।  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post