सासाराम रोहतास -सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में शिविर आयोजित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी उदिता सिंह, डीडीसी विजय कुमार पाण्डेय तथा डीईओ मदन राय की मौजूदगी में दिया गया।
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित TRE 3 फेज के नवनियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री द्वारा गांधी मैदान पटना में वितरित किया गया।
जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय में करते हुए 1164 नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
रोहतास जिला अंतर्गत फजलगंज स्टेडियम में नवनियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कराया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।