सासाराम-समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी उदिता सिंह ने की. इस कार्यक्रम में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र देते हुए डीएम ने उन्हें मुस्तैदी से कार्य करने की बात कहीं. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कार्यक्रम के दौरान नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप पूर्व से शैक्षणिक कार्य करते आ रहे हैं. आपसे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है. बस यही कहना चाहता हूं कि आप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान दें. समय से स्कूल पहुंचे. इसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें सक्षमता टू पास 100 शिक्षकों को बारी-बारी से नियुक्ति पत्र दिया गया.
Tags
टॉप न्यूज़