महराजगंज- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। शादी में हल्दी के कार्यक्रम से लौट रहीं तीन महिलाओं को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में बिंद्रावती (45) और शकुंतला(46)वर्ष।परतावल नगर के एक इंटर कालेज में दाई का काम करने वाली तीनों महिलाएं शुक्रवार की रात प्रबंधक के घर आयोजित हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम से भोजन कर के पैदल ही अपने घर परतावल के आंबेडकरनगर लौट रही थीं। अभी वे छातीराम नहर पुल तक पहुंची थी कि इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया।
इस हादसे में बिंद्रावती (45) की मौके पर मौत हो गई, जबकि शकुंतला (46) की बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल फूलमती का इलाज चल रहा है। इस घटना से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शवों को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में की जांच चल रही है।
प्रभारी महाराजगंज
कैलाश सिंह।