मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ - खबरें विस्तार से आपको बता दें कि आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी सहायिका संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री चौधरी के द्वारा आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समस्याओं को छत्तीसगढ़ सरकार के समक्ष निराकरण के संबंध में जिला एम सी बी आंगनबाड़ी मिनी आंगनबाड़ी सहायिका संगठन की शुरुआत करते हुए रागिनी नामदेव को जिला अध्यक्ष एवं शकुंतला केवट को महासचिव के पद पर नियुक्त किया है सहायिकाओं में हर्ष का माहौल बना हुआ है और सहायिकाओं के द्वारा रागिनी नामदेव एवं शकुंतला केवट का स्वागत एवं बधाई दी गई रागिनी नामदेव ने आश्वासन दिया कि सहायिकाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.
Tags
टॉप न्यूज़