।
संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP -दिनाक 01/03/2025 को राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल थाना रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों द्वारा खोये,चोरी गए मोबाईलों का तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए वास्तविक मोबाईल धारक को लौटाया गया है।
रेल पुलिस पटना द्वारा अब तक निम्न रूपेण खोये चोरी गये मोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि-सम्मत् तरीके से लौटाया गया है।
माह मार्च में अब तक -2025 में अनुमानित राशि लगभग 3,61,35,000/-रूपये (तीन करोड़ एक्सठ लाख पैतीस हजार रूपये) है।