ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

छकरबंधा थाना अंतर्गत 15 kg का आई डी केन बम हुवा बरामद .




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP -आज दिनांक 28/02/2025 को छकरबंधा थाना को गुप्त सूचना मिली कि बरहा गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक आईडी बम छुपाकर रखा गया है। प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज, छकरबंधा थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से एक 15 kg का एक आईईडी केन बम बरामद हुआ। अग्रतर कार्रवाई हेतु एस.टी.एफ, सी.आर.पी.एफ और बम निरोधक दस्ता की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया  वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा इस मामले का सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है। बरामद आईईडी केन बम के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने हेतु आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान जारी है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान, स्थानीय लोगों से पूछताछ और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न कार्रवाईयां की जा रही हैं। इस संबंध में छकरबंधा थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post